उदयपुर में केंद्रीय मंत्री ने 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण-शिलान्यास, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में रहे मौजूद
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उदयपुर में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के 6-लेन कार्य के लोकार्पण सहित 2500 करोड़ रुपये से अधिक की 17 सड़क परियोजनाओं लोकार्पण-शिलान्यास किया। (nitin gadkari visit udaipur)
गडकरी ने डबोक क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट और भटेवर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैविक ईंधन और वैकल्पिक इंंधन को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम जयपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रीक बसें चलाएंगे। हमारी कोशिश है कि दिल्ली से जयपुर का सफर दो घंटे में हो जाए और किराया भी कम लगे।
विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना जरूरी है
नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना जरूरी है। इससे पर्यटन के साथ ही औद्योगिक विकास होेने से रोजगार के अवसर भी बढ़ते है। आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए भी सड़कें महत्वपूर्ण है। हाईड्रोजन ईंधन भविष्य का ईंधन बताते हुए गडकरी ने कहा कि राजस्थान को हाईड्रोजन ईंधन का हब बनाए।
प्रदेश में विकास की गति बढ़ी है: सीएम भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विकास की गति बढ़ी है। केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलने से विकास में तेजी आई है। सीएम ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्रीजी के पास सड़क की कोई मांग लेकर जाता है तो दो काम अतिरिक्त मिलते है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, जनजाति क्षे़त्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी,उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा और जिला प्रमुख ममता कुंवर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें