उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने सोमवार को डूंगरपुर के साबला में कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एईएन) राजेन्द्र कुमार सांवरिया को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी यह राशि ठेकेदार द्वारा लगाए गए विद्युत पोल के बिल पास करने की एवज में ले रहा था।(Udaipur ACB Trap)
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि डूंगरपुर के साबला में विद्युत विभाग के एईएन राजेन्द्र कुमार सांवरिया को 50 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी कार्यालय आकर परिवादी ने एईएन राजेन्द्र कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि परिवादी की फर्म द्वारा जीएसएस साबला क्षेत्र में कान्ट्रेक्ट के तहत विद्युत पोल लगाने के कार्य किए गए थे। इन कार्यों के बिल पास करने की एवज में एईएन राजेन्द्र कुमार सांवरिया 85 हजार रूपये रिश्वत मांग रहा है और रिश्वत नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज सोमवार को एसीबी निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में टीम डूंगरपुर पहुंची और ट्रेप कार्यवाही करते हुये चाकसू जयपुर हाल प्रतापगढ़ निवासी साबला एईएन राजेन्द्र कुमार सांवरिया पुत्र परमानन्द सांवरिया को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें