एआर लाइव न्यूज। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। बुधवार रात जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान एयरफोर्स ने ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए हैं।(Pakistan Iran attacks)
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज बलोच ने बयान जारी किया है कि ये कार्रवाई देश की रक्षा के लिए की गई है। ऑपरेशन की सफलता पाकिस्तानी सेना की काबिलियत का सबूत है। इधर इरान ने दावा किया है कि पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा किए गए हवाई हमलों में 4 बच्चों और 3 महिलाओं की मौत हुई है और ये ईरान के नागरिक नहीं हैं।
दोनों देशों में बढ़ रहा तनाव
इन हमलों के बाद से पाकिस्तान और ईरान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। पाकिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन हमले करने के बाद ईरान ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल पर हमला किया था। ऐसे में बुधवार रात पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद ईरान ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी को तलब किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें