18 जनवरी को आसन पर विराजेंगे रामलला
एआर लाइव न्यूज। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े आयोजन आज 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं। राम मंदिर में विराजित होने वाली रामलला की नई प्रतिमा भी तय हो गयी है, 18 जनवरी को भगवान रामलला आसन पर विराजेंगे। आज से शुरू हुए अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेंगे और 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा होगी।
आज अनुष्ठान शुरू होने से पहले राममंदिर को सरयू जल से धोया गया और परिसर में साफ-सफाई की गयी। भगवान रामलला की मूर्ति के निर्माण स्थल पर दोपहर में कर्मकुटी पूजा हुई। अयोध्या के सरयू तट पर आज विष्णु पूजा होगी और गौ दान भी किया जाएगा। 17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भग्रह का शुद्धिकरण होगा। 18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ होंगे। जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास, फल अधिवास और धान्य अधिवास, पुष्प-रत्न अधिवास, घृत अधिवास, शर्करा, मधु और मिष्ठान अधिवास व औषधी व शैयया अधिवास होगा। इसके बाद 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा होगी।
अनुष्ठान में प्रधानमंत्री विशेष मंत्र का जाप करेंगे
राम मंदिर में विशेष प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू होगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा मुख्य यजमान होंगे। अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री को विशेष मंत्र बताए गए। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा में विशेष मंत्र का जाप करेंगे