अव्यवस्था पर जताई नाराजगी: अधिकारियों को फटकारा
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार सुबह अचानक जयपुर के एसएमएस अस्पताल (सवाई मानसिंह अस्पताल) जा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमित बैठक कर सुनिश्चित करें कि सफ़ाई व्यवस्था, इलाज और दवा वितरण पर किसी को भी परेशानी नहीं हो।
उन्होंने अस्पताल का राउंड लेकर वस्तुस्थिति देखी तो कई जगह अव्यवस्था नजर आने पर नाराजगी भी जताई। वार्डो में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सा अधिकारियों को नियमित साप्ताहिक मॉनिटरिंग कर अस्पताल परिसर की अच्छी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए अस्पताल परिसर में बैठने हेतु अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में पानी निकासी से लोगों को हो रही परेशानी दूर करने के निर्देश भी दिए।
कई चिकित्सा अधिकारी- कार्मिक अस्पताल में मौजूद नहीं थे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज बिना किसी सूचना के अचानक एसएमएस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कई अधिकारी, डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे। जैसे जैसे सीएम के आने की खबर मिली तो चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही कई कार्मिक दौड़ते हुए अस्पताल ड्यूटी पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में बिना पूर्व सूचना नदारद रहे चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, सफाईकर्मियों व अन्य कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें