चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर जयपुर लायी पुलिस
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, राजस्थान पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस के सहयोग से गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों शूटर्स नितिन फौजी, रोहित राठौड़ सहित इनके सहयोगी उधम सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान पुलिस की टीम तीनों आरोपियों को लेकर जयपुर पहुंच गयी है और इनसे पूछताछ की जा रही है। (sukhdev singh gogamedi murder case)
डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पूरी टीम को बधाई दी और सहयोग और समन्वित प्रयास के लिए दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस को भी धन्यवाद दिया हैं।
दिल्ली पुलिस आरोपियों का लगातार पीछा कर रही थी
दिल्ली पुलिस आरोपियों का लगातार पीछा कर रही थी और संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी। शनिवार दोपहर दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी चंडीगढ़ में हैं। इस पर दिल्ली पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सूचना दी। राजस्थान पुलिस की टीम ऑपरेशन के लिए जयपुर से रवाना हुई। इधर दिल्ली पुलिस आरोपियों के उस ठिकाने पर लगातार नजर बनाए हुए थे जहां उनके छुपे होने की सूचना थी। पुलिस रात होने का इंतजार कर रही थी, ताकि कार्यवाही के दौरान बदमाशों के तरफ से कोई गोलीबारी हो तो कोई आमजन को खतरा न हो। जैसे ही रात हुई, पुलिस ने दबिश देकर दोनों शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ सहित इनके सहयोगी उधम सिंह को धरदबोचा।
हत्याकांड से संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या
यह भी पढ़े : राजस्थान बंद के आह्वान, प्रदेशभर में बाजार रहे बंद, उग्र प्रदर्शन हुआ
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें