राजस्थान पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड में शनिवार को राजस्थान पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों को जयपुर से भागने में मदद करने वाले और उनके ठहरने की व्यवस्था करने वाले आरोपी रामवीर को गिरफ्तार किया है।(sukhdev singh gogamedi murder case)
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के महेन्द्रगढ़ निवासी रामवीर(23) पुत्र सतवीर को गिरफ्तार किया है। रामवीर गोलीकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शूटर नितिन फौजी का करीबी दोस्त है। रामवीर और नितिन दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की थी। रामवीर जयपुर में रहकर एमएससी कर रहा है। ऐसे में उसकी जयपुर में जानकारी थी। नितिन फौजी और रोहित राठौड़ के जयपुर में ठहरने की व्यवस्था रामवीर ने ही करवायी थी। इसके अलावा वारदात के बाद जब दोनों शूटर गोगामेड़ी के घर से फरार हुए तो रामवीर ने ही अजमेर रोड़ से दोनों को बाइक पर बैठाया था और बगरू टोल प्लाजा से आगे नागौर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस में बैठाकर फरार होने में मदद की थी।
हत्याकांड से संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या
यह भी पढ़े : राजस्थान बंद के आह्वान, प्रदेशभर में बाजार रहे बंद, उग्र प्रदर्शन हुआ
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें