वोट प्रतिशत की गणित में धर्मनारायण रहे थे दूसरे स्थान पर
देवेंद्र शर्मा,उदयपुर। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बात चुनावी मुकाबले में मिले वोटों की करें तो राजसमंद सीट से भाजपा प्रत्याशी रहीं किरण माहेश्वरी को पूरे मेवाड़ में सबसे अधिक 55.10 वोट मिले थे। यह बात अलग है कि मेवाड़ में कई विजेता प्रत्याशियों को किरण से भी ज्यादा वोट मिले थे, मगर विधानसभा सीट पर हुए कुल मतदान के मुकाबले वोट प्रतिशत की गणित में किरण माहेश्वरी सबसे आगे रहीं।
2018 के चुनाव में मेवाड़ की 28 सीटों पर 235 प्रत्याशियों ने राजनीतिक भाग्य आजमाया था। इनमें से कई प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव जीते थे तो कुछ प्रत्याशी मामूली अंतर से चुनाव जीत कर विधायक बनने में सफल रहे। इन सब में किरण माहेश्वरी ने 55.10 फिसदी वोट हासील कर चुनावी मुकाबले में कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी को हराया था। भाटी को 39.98 फिसदी वोट मिले थे। राजसमंद सीट पर 11 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और कुल 76.56 फिसदी मतदान हुआ था।
जोशी को 53.61 फिसदी वोट मिले थे
मावली से भाजपा प्रत्याशी धर्मनारायण जोशी को 53.61 फिसदी वोट मिले थे। ऐसे में कुल मतदान के मुकाबले वोट प्रतिशत की गणित में मेवाड़ में किरण माहेश्वरी के बाद धर्मनारायण जोशी दूसरे नंबर पर रहे। बात 50 फिसदी से अधिक वोट प्राप्त करने वाले अन्य प्रत्याशियोें की करे तो चित्तौड़ से चंद्रभान आक्या को 53.41 फिसदी वोट मिले थे। प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा को 51.69 फिसदी, उदयपुर ग्रामीण से फूलसिंह मीणा को 51.37 फिसदी, नाथद्वारा से डॉ.सीपी जोशी को 50.99 फिसदी, कुंभलगढ़ से सुरेंद्र सिंह राठौड़ को 50.72 फिसदी और निम्बाहेड़ा सीट से उदयलाल आंजना को 50.22 फिसदी वोट मिले थे।
कटारिया को 50 फिसदी से कम वोट मिले थे
उदयपुर शहर विधानसभा सीट के चुनावी मुकाबले में भाजपा के गुलाबचंद कटारिया को कुल मतदान में से 47.07 फिसदी वोट मिले थे। जबकि डॉ.गिरिजा व्यास को 41.19 फिसदी वोट मिले थे। उदयपुर शहर में कुल 67.01 फिसदी मतदान हुआ था और 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
निर्दलीय विधायक बनी रमिला को 47.67 फिसदी वोट मिले
2018 के चुनाव में मेवाड़ में आदिवासी क्षेत्र कुशलगढ़ सीट पर चुनावी मुकाबला बड़ा रौचक रहा। यहां मतदाताओं ने दो बड़े राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को नकारते हुए निर्दलीय रमिला खड़िया को विधायक चुन लिया था।
चुनावी मुकाबले में रमिला को 47.67 फिसदी वोट मिले थे। पराजित प्रत्याशी भाजपा के भीमा भाई को 38.10 फिसदी वोट मिले थे। इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में थे और कुल 86.49 फिसदी मतदान हुआ था।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।