उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ ग्रुप के सीईओ तथा डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ.अरविंदर सिंह (arth group dr. arvinder singh) को दिल्ली में इंस्पायरिंग बिज़नेस लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और वरिष्ठ लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा प्रदान किया गया। डॉ.अरविंदर सिंह को उनकी लीडरशिप, बिजनेस स्किल्स तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। हाल ही डॉ. सिंह को ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी तथा बिजनेस आइकन के रूप में समानित किया गया था।
डॉ.अरविंदर सिंह ने डायग्नोस्टिक, डर्मेटोलॉजी तथा हेल्थकेयर एजुकेशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं। लंदन में इंटरनेशनल बोर्ड का गठन कर चिकित्सा शिक्षा के नए आयाम स्थपित किए हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि इन बोर्ड्स के द्वारा वर्चुअल क्लासरूम टीचिंग प्रदान की जाएगी, जो कि हेल्थ केयर में कार्यरत डॉक्टर्स और व्यक्तियों को फाइनेंस, ब्रांडिंग, मेडिकल क़ानून, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे समसामयिक और महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेगी। इस प्रकार की ट्रेनिग्स से मरीजों को उन्नत स्तर की सेवाएं उचित दरों पर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
शैक्षणिक और रोमांच से भरपूर हैं डॉ सिंह के दोनों विश्व रिकॉर्ड
डॉ. अरविंदर ने जहां शैक्षणिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिग्री धारक होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, तो जुलाई में उन्होंने 80 प्रतिशत शारीरिक अक्षमता के साथ खतरनाक खारदुंगला दर्रा को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। डॉ. सिंह द्वारा बनाए गए इन दोनों विश्व रिकॉर्ड ने उन्हें दुनिया की भीड़ के बीच एक अलग, अनोखी और खास पहचान दिलायी है।
यह भी पढ़ें : ब्रिटिश संसद में सम्मानित हुए डॉ अरविंदर सिंह