नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। देर रात आए भूकंप ने भीषण मचाई हैं। भूकंप का केन्द्र नेपाल था, जहां 129 लोगों की मौत हुई है और कई बिल्डिंगे ढह गयीं। वहीं भारत में दिल्ली एनसीएआर, बिहार, राजस्थान, यूपी सहित अन्य राज्यों में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गयी है। भूकंप से नेपाल के जाजरकोट में 34 और रूकुम पश्चिम में 36 लोगों सहित 129 की मौत हो चुकी है। मलबे के नीचे दबे होने के चलते मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। रात को जिस वक्त भूकंप आया, लोग गहरी नींद में थे, ऐसे में ज्यादातर लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सोते परिवार मलबे में दब गए। नेपाल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पीएम मोदी ने कहा मुश्किल घड़ी में हम नेपाल के साथ
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने तीनों सिक्योरिटी एजेंसियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नेपाल के भूकंप मरने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति की हैं। उन्होंने मुश्किल घड़ी में नेपाल की मदद करने का भरोसा जताया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।