चिटफण्ड केस में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में मांगे थे 17 लाख रुपये
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में इन दिनों ईडी के छापे चर्चित हैं, इसी बीच गुरूवार को ईडी फिर एक बार चर्चा में आयी, जब एसीबी ने ईडी के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर की टीम ने गुरूवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी नवल किशोर मीणा और उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा को 15 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चिंडफंड केस में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने और प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने की एवज में यह रिश्वत ली जा रही थी। (rajasthan ACB arrest ED Officer in jaipur)
एसीबी एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इंफाल के सब जोन कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा और इनके सहयोगी खैरथल, तिजारा के उप पंजीयक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक बाबूलाल मीणा को 15 लाख रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा मूलतः जयपुर के बस्सी क्षेत्र का रहने वाला है, वहीं इसका सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश पुत्र गोविंदराम भी नवल किशोर के गांव बस्सी का ही रहने वाला है।
ईडी अधिकारी और उसका सहयोगी एक ही गांव के रहने वाले
परिवादी ने एसीबी कार्यालय में ईडी अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि उसके खिलाफ ईडी, इंफाल में चिंटफंड संबंधी दर्ज प्रकरण में जांच चल रही है। इस केस में गिरफ्तार नहीं करने, केस को निपटाने और प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने की एवज में ईडी का अधिकारी नवल किशोर मीणा 17 लाख रूपए रिश्वत मांग रहा है और रिश्वत नहीं दिए जाने पर उसे परेशान किया जा रहा है।
एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इंफाल में तैनात ईडी का अधिकारी नवल किशोर मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा मूलतः जयपुर के बस्सी क्षेत्र का रहने वाला है, वहीं इसका सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश पुत्र गोविंदराम भी बस्सी जयपुर का निवासी है। गुरूवार को आरोपियों ने एसीबी के परिवादी को रिश्वत राशि लेकर बुला लिया। एसीबी टीम भी गोपनीय तरीके से पहुंच गयी। जैसे ही आरोपियों ईडी अधिकारी नवल किशोर और सहयोगी बाबूलाल मीणा ने परिवादी से रिश्वत के 15 लाख रूपए लिए, एसीबी ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
एआर लाइव न्यूज के यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured को लाइक एंड सब्सक्राइब करें।