राजस्थान विधानसभा चुनाव: 2023
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (ajasthan assembly election 2023) के लिए मंगलवार शाम 56 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इसमें उदयपुर शहर से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और राजसमंद सीट से नारायण सिंह भाटी को टिकट दिया गया है। (congress declair 56 candidates list)
कांग्रेस ने चौथी सूची में उदयपुर शहर से गौरव वल्लभ को टिकट देकर शहर सीट पर ब्राह्मण वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है। दूसरी तरफ राजसमंद सीट पर एक अनुभवी चेहरे के रूप में नारायण सिंह भाटी को टिकट दिया है। उदयपुर ग्रामीण से एक बार फिर विवेक कटारा को प्रत्याशी बनाया गया है। कटारा पिछली बार इसी सीट से चुनाव हार चुके है।
दो बार हार के बावजूद गरासिया को फिर दिया मौका
गोगुंदा में दो बार हार के बावजूद पार्टी ने मांगीलाल गरासिया को फिर से प्रत्याशी बनाया है। धरियावद से नगराज मीणा, आसपुर से राकेश रोत, सागवाड़ा से कैलाश कुमार भील, गढ़ी से शंकरलाल चरपोटा, कपासन से शंकर लाल बैरवा, बेगूं से राजेंद्र बिधुड़ी, कुंभलगढ़ से योगेंद्रसिंह परमार को प्रत्याशी बनाया है।
6 नवंबर को है नामांकन का आखिरी दिन
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के शामिल मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और पर्यटन निगम के अध्यक्ष धमेन्द्र राठौड़ के टिकट को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
सभी खबरों के लिए एआर लाइव न्यूज का फेसबुक https://www.facebook.com/arlivenews पेज फोलो करें