इधर उदयलाल आंजना पर आयकर विभाग की छापेमारी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर में शनिवार शाम हुए दो अलग-अलग सर्च ऑपरेशन काफी चर्चा का विषय बने रहे। पहली कार्यवाही उदयपुर एसीबी ने की और अंबेरी हाईवे पर नाकाबंदी कर वहां से गुजर रहे एक थानाधिकारी की गाड़ी को रूकवा दिया। तो वहीं राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री उदयलाल आंजना पर आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। चर्चा रही कि उदयपुर में इन दिनों चुनावों के चलते छापों का दौर चल रहा है। प्रवर्तन निदेशायल (ईडी), इनकम टैक्स, चुनाव सतर्कता दल के साथ ही आज एसीबी ने भी सर्च ऑपरेशन चला ही दिया।
उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी हाईवे पर शनिवार शाम उस वक्त अजीब वाकया हुआ, जब अचानक से आयी एसीबी टीम ने वहां से गुजर रहे एक पुलिस थानाधिकारी की गाड़ी रूकवा दी। एसीबी टीम ने सुखेर थाने से जाब्ता भी बुलवाया और थानाधिकारी की गाड़ी की चेकिंग की। हालांकि सूचना के अनुसार एसीबी को थानाधिकारी की गाड़ी में रखे बैग से कुछ नहीं मिला और तलाशी कर एसीबी को खाली हाथी लौटना पड़ा। (udaipur acb search operation)
रिश्वत लेकर आने की सूचना थी
जानकारी के अनुसार जालोर जिले के एक थानाधिकारी मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में तफ्तीश करने शंभूपुरा गांव आए थे। वे शंभूपुरा गांव से लौट रहे थे, इस दौरान एसीबी को सूचना मिली कि थानाधिकारी शंभूपुरा गांव से रिश्वत लेकर आए हैं और उनकी गाड़ी में रखे बैग में अच्छी-खासी धनराशि रखी हुई है और अंबेरी हाईवे से गुजरेंगे।
सूचना मिलते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम अंबेरी हाईवे पर पहुंच गयी। एसीबी टीम ने नाकाबंदी के लिए सुखेर थाने से जाब्ता मंगवा लिया। सुखेर थाने के जाब्ते के साथ एसीबी टीम ने नाकाबंदी की और जैसे ही जालोर जिले में पोस्टेड एक थानाधिकारी की गाड़ी वहां से गुजरी, उसे रूकवा लिया। एक बार तो थानाधिकारी भी सकते में आ गए कि ये क्या हो रहा है और तलाशी पर आपत्ति भी जताई। हालांकि एसीबी टीम ने थानाधिकारी की पूरी गाड़ी की तलाशी ली, लेकिन उन्हें सूचना के अनुरूप कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद एसीबी टीम ने सूचना फेक मानते हुए उक्त थानाधिकारी को वहां से जाने दिया।
सहकारिता मंत्री आंजना पर आईटी की छापेमारी
आयकर विभाग की टीमों ने शनिवार को गहलोत सरकार के मंत्री उदयलाल आंजना के घर, कार्यालय सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। इसके तहत उदयपुर में आंजना के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के कार्यालय पर भी आयकर टीम पहुंची। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम हाईवे निर्माण से जुड़ी आंजना की कंपनी के दस्तावेज खंगाल रही है। चुनावी मौसम में यह कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
एआर लाइव न्यूज के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/arlivenews को करें फोलो और पाएं खबरों के अपडेट