उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजसमंद और पाली जिले के बॉर्डर एरिया में सोमवार देर रात राजसमंद पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी। तस्करों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर 50 से अधिक राउंड फायर किए। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किए, जिसमें एक तस्कर की मौत हो गयी है, जबकि उसका साथी तस्कर मौके से फरार हो गया।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजसमंद पुलिस मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी। तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लग गयी, वहीं दूसरा तस्कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की अग्रिम जांच और कार्यवाही के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन पहुंच रहे हैं।
पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर तस्करों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद हुआ एनकाउंटर
घटना पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के दीवेर नाल की है, यह क्षेत्र राजसमंद-पाली बॉर्डर पर है। जानकारी के अनुसार राजसमंद डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि इनोवा गाड़ी में दो तस्कर डोडा&पोस्त लेकर जा रहे हैं। इस पर डीएसटी टीम प्रभारी केसाराम के नेतृत्व में नाकाबंदी करवाई गई। जैसे ही तस्करों की इनोवा राजसमंद पहुंची तो उन्हें रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन तस्करों ने गाड़ी रोकने के बजाए पाली जिले की तरफ भगाने लगे। इस पर राजसमंद डीएसटी टीम ने तस्करों का पीछा किया। इस दौरान तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर करीब 50 से अधिक फायर किए।
जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। जिसमें तस्करों की गाड़ी के तीन टायर पंचर हो गए थे। इसके बावजूद तस्कर गाड़ी भगाते रहे। जब तस्करों को लगा कि अब गाड़ी आगे नहीं चल सकेंगे तो दिवेर नाल में तस्करों ने गाड़ी बीच सड़क पर रोक दी और पुलिस पर फायर करते हुए दोनों तस्कर गाड़ी से उतरकर फरार होने लगे। जवाबी फायर में पुलिस की गोली तस्कर के लग गयी। वहीं दूसरा तस्कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां तस्कर की मौत हो गयी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।