ट्रक ने क्रूजर गाड़ी को पीछे से मारी टक्कर
डूंगरपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डूंगरपुर जिले में रतनपुर बॉर्डर के पास में रविवार को ट्रक और क्रूजर की टक्कर में 6 की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हुए है।
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर बॉर्डर के पास नेशनल हाइवे 48 पर रविवार को ट्रक ने क्रूजर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद क्रूजर पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रूजर में मजदूर सवार थे।
हादसे में घायल 7 लोगों को डूंगरपुर के श्री हरिदेवजोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल अधीक्षक महेंद्र डामोर ने बताया कि हादसे में 6 मृतकों की बॉडी मोर्चरी में रखवाई गई हैं। 8 घायल रैफर किए गए थे। इनमें से 1 की हालत सामान्य होने पर परिजन घर ले गए। वहीं, 6 ऑर्थोपेडिक और 1 सर्जरी वार्ड में भर्ती है।
चुनावी तैयारी में व्यस्त कलेक्टर,एसपी तुरंत पहुंचे मौके पर
सड़क हादसा हुआ तब जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री श्रीभोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियां देख रहे थे। उसी दौरान हादसे की जानकारी मिलने पर कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री और एसपी कुंदन कंवरिया रतनपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। कलेक्टर ने बिछीवाड़ा एसडीओ और संबंधित पुलिस थाना अधिकारी को घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी अस्पताल भी पहुंचे और घायलों से भी हादसें की जानकारी ली।
ट्रक के ब्रेक फेल होने की बात सामने आयी
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरंभिक तौर पर यह बात सामने आयी है कि ट्रक के ब्रेक फैल होने से यह हादसा हुआ। पुलिस की जांच में ही इसको लेकर स्थिति साफ हो सकेगी।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।