अहमदाबाद,(एआर लाइव न्यूज)। वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार को हुए भारत-पाकिस्तान का मैच और इसका रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चढ़ कर बोला। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। अब तक के सभी वर्ल्डकप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 8वीं जीत है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे भारत ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दर्शक सुबह से ही अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गए। देश के सबसे बड़ा स्टेडियम पूरी तरह खचाखच भरा था, इसके बावजूद जगह-जगह सड़कों पर लगी एलईडी पर किक्रेट मैच लाइव चल रहा था और हर जगह दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद थी।
वर्ल्ड कप-2023 में लगातार तीसरी जीत
वन डे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ हुआ, जिसे इंडिया ने 8 विकेट से मात दी और तीसरा मैच आज पाकिस्तान के साथ हुआ था, जिसमें इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है। लगातार तीन जीत के बाद भारत के 6 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। प्रशंसक इस बार टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं।
पाकिस्तान को बड़ा टारगेट खड़ा ही नहीं करने दिया
भारतीय टीम ने मैच में पहले बॉलिंग की। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी कर मैच की शुरूआत की। कैप्टन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिच पर अच्छा खेल रहे थे। बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया था, बाबर के आउट होने से के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका, जबकि बाबर के आउट होने से पहले पाकिस्तान 30 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन बना चुका था। मोहम्मद रिजवान भी 49 रन पर आउट हो गए। बाबर साझेदारियों से स्कोर को बड़ा करते हैं, उनके आउट होने से पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान 250 से 300 रन के बीच का टारगेट भारत को दे सकता है, लेकिन भारत ने बाबर का विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया।
भारत के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की। लगातार विकेट गिराते रहे और जब पाकिस्तान प्रेशर में आ गया। इसके बाद रोहित ने आक्रामक कप्तानी के साथ ही एग्रेसिव बैटिंग कर 86 रन की पारी खेली। जिससे भारत ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।