इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में बीते 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में 320 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे, जो इजरायल की चेतावनी के बाद गाजा शहर छोड़ कर जा रहे थे। इजरायल ने गाजा शहर में रह रहे करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे में शहर खाली कर दक्षिण की ओर चले जाने के लिए कहा है। इस मोहलत के बावजूद इजरायली सेना ने गाजा सिटी छोड़कर जा रहे लोगों के काफिले पर हवाई हमले किए, जिसमें 320 से अधिक लोग मारे गए।
सउदी अरब ने इजरायल से बातचीत रोकी
इजरायल द्वारा गाजा सिटी में रहे रहे लोगों को 24 घंटे में शहर खाली करने की दी गयी चेतावनी और काफिलों पर जारी हवाई हमलों के बीच सउदी अरब ने इजरायल के साथ चल रही बातचीत पर रोक लगा दी है। शनिवार को एएफपी के अनुसार सऊदी अरब ने इजराइल के साथ संबंधों को संभावित रूप से सामान्य बनाने पर चल रही बातचीत पर रोक लगा दी है।
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अब तक अरब देशों ने गाजा में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन पर चिंता व्यक्त करते हुए इजरायल से बातचीत कर रास्ता निकालने की अपील की थी। लेकिन युद्ध के सभी नियमों का उल्लंघन कर जिस तरह से इजरायल ने गाजा पर हमले जारी रखे हुए हैं, जिसमें हजारों फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं, जिसके चलते अरब देशों में भी फिलिस्तीनियों के पक्ष में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच सउदी अरब का इजरायल से बातचीत रोकने का निर्णय कई संकेत दे रहा है।
मानवीय संकट को लेकर यूएन की चिंता बढ़ी
इजरायल प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा शहर के निवासियों को 24 घंटे का निकासी नोटिस जारी किया है, इजरायल के इस कदम ने संभावित मानवीय संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र की चिंता बढ़ा दी है। 7 दिन से जारी इस जंग में गाजा पर हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 2215 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 8714 घायल हैं। वहीं इजराइल में मरने वालों की संख्या 1300 तक पहुंच गई है और 3400 से ज्यादा घायल हुए हैं।