डूंगरपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने बुधवार सुबह ट्रेप कार्यवाही करते हुए डूंगरपुर जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) अजय भार्गव को 45 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एक्सईएन भार्गव परिवादी से 2 प्रतिशत कमीशन के अनुसार 80 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा था। (udaipur acb trap zila parishad exen)
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि डूंगरपुर जिला परिषद अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव पुत्र बसंत किशोर भार्गव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी कि डूंगरपुर जिला परिषद में मनरेगा कार्य का आवेदन करने पर अधिशाषी अभियंता अजय भाग द्वारा कार्यों की स्वीकृति के लिए स्वीकृत कार्यो में सामग्री की कीमत का 2 प्रतिशत कमीशन के अनुसार 80 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। रिश्वत राशि नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है।
एडि.एसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया। जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। सत्यापन के दौरान आरोपी एक्सईएन अजय भार्गव ने हिसाब बताते हुए परिवादी से कहा पूर्व में अलग-अलग किश्त में 20 हजार रूपए प्राप्त कर चुंका हूं और अब 45 हजार रूपए और ला देना। इस पर आज उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट ट्रेप कार्यवाही के लिए डूंगरपुर पहुंची। वहां एक्सईएन अजय भार्गव ने परिवादी को सर्किट हाउस ही बुला लिया। सर्किट हाउस पर जैसे ही एक्सईएन अजय भार्गव ने परिवादी से रिश्वत के 45 हजार रूपए प्राप्त किए, एसीबी टीम ने उसे धरदबोचा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।