हांगझोउ (एआर लाइव न्यूज)। हांगझोउ में हो रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में शनिवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया। सात्विक-चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के चोई सोल्ग्यू और किम वोन्हू को 56 मिनट का समय लेकर 21-18, 21-16 से हराकर भारत के लिए एशियाई खेल में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।
भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विक और चिराग ने बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की। हालांकि दक्षिण कोरियाई चोई और किम ने भारत के खिलाड़ियों को टक्कर दी और ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट, स्मैश और बैकहैंड शॉट लगाते हुए कोरियाई जोड़ी पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन चोई और किम ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी।
21-18 और 21-16 से जीता गेम
भारतीय जोड़ी ने 18-18 से स्कोर को बराबर करने के बाद लगातार 3 अंक हासिल किए। और भारतीय जोड़ी ने 29 मिनट में पहला गेम 21-18 से जीत लिया। दूसरा गेम भी दोनों ही टीमों के बीच बेहद रोमांचक रहा। लेकिन भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी के ख़िलाफ़ ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद कोरियाई जोड़ी ने अपने स्कोर में 8 अंक की बढ़ौत्तरी की लेकिन सात्विक और चिराग शेट्टी ने दूसरा गेम भी 21-16 से जीत लिया।