मृतकों का आंकड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ बढ़ने की आशंका
एआर लाइव न्यूज। उत्तरी अफ्रीका के देश मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए तेज भूंकप (Morocco earthquake) में अब तक 632 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। भूकंप के मलबे में दबने से कई लोग घायल हुए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
भूकंप का केन्द्र मोरक्को के पर्यटन शहर मराकेश से 72 किलोमीटर 45 मील दक्षिण-पश्चिम में था, जिसके तेज झटके राजधारी रबात सहित कैसाब्लांका और एस्सौइरा के तटीय शहरों में भी महसूस किए गए। मोरक्को जियोलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.2 थी, जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 6.8 बताई है।
चारों तरफ चीखें और दहशत का मंजर
स्थानीय मीडिया के अनुसार जब रात को भूकंप आया, लोगों ने इमारतों को हिलते हुए महसूस किया। भयभीत लोग घरों से बाहर चौक की तरफ भागे तो कई जब तक घर से निकल पाते कि इससे पहले मलबे में दब गए। इस भूकंप में पूरे के पूरे परिवार खत्म हो गए हैं। लोगों ने रात को तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए। चारों तरफ लोगों की चीखें और दहशत भरा मंजर था। लोग रातभर सड़कों पर रहे और अब जबकि उनके घर मलबे में तब्दील हो चुके हैं तो सड़कों पर ही बैठे हैं।