जोहान्सबर्ग,(एआर लाइव न्यूज)। दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग की एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार देर रात को भीषण आग लग गयी। हादसे में 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 43 से ज्यादा लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर स्थिति पांच मंजिला इमारत में बुधवार देर रात आग लग गयी थी। सूचना मिलने पर कई फायरबिग्रेड मौके पर पहुंचीं। आज गुरूवार को भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हालां कि बहुमंजिला इमारत में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता के अनुसार टीम ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर आग पर काबू पाने के साथ ही इमारत के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था। कई लोगों को टीम बाहर निकाल सकी, वहीं 64 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी, हालां कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।