नई दिल्ली,एआर लाइव न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज मंगलवार को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए हैं। पीएम मोदी को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा ने निमंत्रण भेजा था। ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की विश्व अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। 22 से 24 अगस्त तक
जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स का 15वां शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है।
सम्मेलन में जाते समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिक्स विकास की अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार सहित वैश्विक स्तर के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का एक मंच बन गया है। ग्लोबल साउथ उभरती अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 के बाद पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन होगा। कोरोना के बाद यह सम्मेलन पहली बार हो रहा है, ऐसे में इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।