चुनाव तक संभालेंगे सत्ता
इस्लामाबाद,(एआर लाइव न्यूज)। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के बाद देश को चलाने के लिए अनवार उल हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है। विपक्ष और सरकार में इस नाम पर सहमति बनी है। ये ब्लूचिस्तान अवामी पार्टी के सीनेटर हैं।
जानकारी के अनुसार अनवार-उल-हक को पाकिस्तान में अगले आम चुनाव तक के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है। प्रधान मंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, निवर्तमान प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ और भंग नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज़ अहमद के बीच परामर्श के अंतिम दिन के दौरान अनवार-उल-हक के नाम पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता की सहमति के बाद अनवार-उल-हक को नियुक्त करने के लिए हस्ताक्षर किए और इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।