एआर लाइव न्यूज। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना केस (toshakhana case) में पाकिस्तान की एक ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए तीन साल कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़ी बात यह है कि इस फैसले के बाद अब इमरान खान अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
ट्रायल कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान के घर के आस-पास बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए। फैसले के बाद से ही सुरक्षा काफभ् बढ़ा दी गयी है। पुलिस ने जब इमरान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया, तब भी एहतियातन भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा और आईजी के नेतृत्व में गिरफ्तारी की गयी। बताया जा रहा है कि फिलहाल इमरान खान को लाहौर की जेल ले जाया जा रहा है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।