राजसमंद। राज्य सरकार द्वारा मृत्यु उपरांत अंगदान को बढ़ावा देने के लिये 3 अगस्त से 17 अगस्त तक ‘‘अंगदान जीवन दान महाअभियान’’ (Organ Donation Campaign) पखवाड़ा की शुरूआत की गई है। जिसके तहत आज अनन्ता अस्पताल में 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं एवं डॉक्टर्स को शपथ दिलाई गई।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि सरकार के इस महाअभियान में सहभागिता बढ़ाने के लिए अनन्ता अस्पताल कृत संकल्पित है। अभियान के तहत गुरूवार को अनन्ता मेडिकल कॉलज के छात्र-छात्राओं, डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संध्या मांजरेकर एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच.एस. भुई ने ‘‘अंगदान जीवनदान महाअभियान’’ के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देष में अंगदान के प्रति जागरूकता की कमी बहुत है, मृत्यु उपरांत अगर परिजन अंगदान करते है तो उससे कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : एनएमसी ने दी 150 सीटों की स्वीकृति
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।