उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कैचमेंट से पानी की आवक बनी रहने से झाड़ोल क्षेत्र के गौराणा में स्थित मानसी वाकल बांध लबालब होने पर इसके गेट खोल दिए गए है। इसका पानी अब गुजरात जाएगा।
पानी की आवक बनी रहने से 581.20 आरएल मीटर पूर्ण भराव स्तर वाले मानसी वाकल बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। आवक और बढ़ती है तो मानसी वाकल बांध से पानी की निकासी और बढ़ाई जाएगी। इसके लिए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
अगले 48 घंटों में उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती
मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर बाद अलर्ट जारी किया है। इसके हिसाब से आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के उदयपुर,भरतपुर,जयपुर और कोटा संभाग में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि भरतपुर,कोटा व जयपुर संभाग में कुछ जगह भारी बारिश की संभावना है। 6 अगस्त से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
पीछोला-फतहसागर सहित कई जलाशयों में आवक जारी
बारिश का क्रम टूटने के बावजूद पीछोला, फतहसागर सहित कई जलाशयों में आवक बनी हुई है। फतहसागर पर 6 इंच की जबकि स्वरूपसागर पर 2 इंच की चादर चलने के साथ ही दो गेट 6 इंच खुले रखे गए है। इससे गुमानिया नाला-आयड़ नदी होते हुए उदयसागर में आवक बनी हुई है। वल्लभनगर बांध से आ रहे पानी से बड़गांव बांध का जलस्तर 7.62 मीटर के मुकाबले 5.88 हो चुका है।
जयसमंद में तेजी से आवक का इंतजार
जयसमंद झील के कैचमेंट में अभी तक तेज बारिश नहीं होने से इसको भरने वाली 9 नदियों और 99 नालों में बहाव तेज नहीं हो पाया है। इस कारण जयसमंद के जलस्तर में बढ़ोतरी नाम मात्र की हो पायी है। इसका जलस्तर 5.38 मीटर के मुकाबले 5.78 मीटर ही हुआ है। इधर राजसमंद झील के जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम बना हुआ है। इसका गेज 9.15 मीटर के मुकाबले 7.32 मीटर हो चुका है।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।