फतहसागर पर चल रहा 10 इंच का झरना
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कैचमेंट से पानी की आवक बनी रहने पर जलसंसाधन विभाग ने आकोदड़ा बांध की टनल के गेट चार इंच खोल दिए है। इधर फतहसागर के चारों गेट पूरे खोलने से इस पर अब 10 इंच का झरना चल रहा है। मदार के दोनों तालाब के साथ ही बड़ी तालाब पर चादर चलने का क्रम बना हुआ है।
आकोदड़ा बांध का जलस्तर 18.40 मीटर के मुकाबले 17.90 मीटर होने पर इसके पानी को 11 किलोमीटर लंबी टनल से पीछोला झील में डायवर्ट कर दिया गया। आकोदड़ा बांध के ओवरफ्लो होने पर इसका पानी मानसी वाकल बांध पहुंचता है, लेकिन मानसी वाकल बांध में अब ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होने से टनल के गेट खोलकर पानी उदयपुर लाया जा रहा है। मानसी वाकल का जलस्तर 581.20 आरएल मीटर के मुकाबले 580.80 हो चुका है।
https://youtube.com/shorts/dZjwUWeOB64?feature=shareबड़गांव बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी
वल्लभनगर बांध के छलकने से अब चित्तौड़ जिले में स्थित बड़गांव बाध के जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम बना हुआ है। इसका जलस्तर 7.92 मीटर के मुकाबले 5.03 मीटर हो चुका है। वल्लभनगर बांध में उदयसागर के आवक बनी हुई है ऐसे में बड़गांव बांध के भी जल्द ही छलकने की उम्मीद बंधी हुई। जयसमंद के जलस्तर में अभी भी उम्मीद अनुरूप बढ़ोतरी का इंतजार बना हुआ है।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।