मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह 5.23 बजे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में आरपीएफ के एक एएसआई टीकाराम और तीन यात्रियों की मौत हो गयी है। आरपीएफ एएसआई और कांस्टेबल ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे।
पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेन में हुई इस घटना ने सभी यात्रियों को स्तब्ध कर दिया है, क्यों कि जिनके हाथों में यात्रियों की सुरक्षा सौंपी गयी थी, उसी ने यात्रियों को गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार घटना पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच-बी-5 में हुई है। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस तय रूट पर गुजरात से महाराष्ट्र की ओर बढ़ रही थी। पालघर रेलवे स्टेशन से निकली ही थी कि अचानक कांस्टेबल चेतन ने उसकी ऑटोमैटिक राइफल से साथ मौजूद एएसआई टीकाराम को गोली मार दी और फिर कोच के दूसरे डिब्बे में जाकर गोलीबारी की, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी।
वारदात के बाद कोच में हड़कंप मच गया। दहशत में आए यात्रियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। कांस्टेबल ने दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भागने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ अधिकारियों ने उसे घेरा डालकर राइफल सहित पकड़ लिया। आरोपी कांस्टेबल से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी कांस्टेबल यूपी के हाथरस का रहने वाला है, वहीं मृतक एएसआई राजस्थान के सवाई माधोपुर के हैं। 6 महीने बाद ही वे सेवानिवृत होने वाले थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।