भुवनेश्वर,(एआर लाइव न्यूज)। ओडिशा के अंगुल में 14 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मानव बलि मामले में पुलिस ने एक महिला पुजारी और उसके तीन बेटों को गिरफ्तार कर लिया है (Odisha Human Sacrifice)। दो दिन पहले बच्चे का शव अंगुल के स्थानीय जंगल में पेड़ से क्षत-विक्षत हालत में लटका मिला था। शव की हालत देखकर पुलिस को नरबलि का संदेह है।
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि तुसूर गांव की रितांजलि बाग और उनके तीन बेटों सौम्यरंजन, दिव्यरंजन और ज्योतिरंजन को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
पूजा-अनुष्ठान के बहाने मां-बेटे को अलग कर बेटे को मार दिया
पुलिस ने बताया कि सुबरनापुर गांव निवासी 14 वर्षीय संचित बिस्वाल पिछले कुछ महीनों से बीमार था। हॉस्पिटल से उपचार के बाद ही जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उसकी मां उसे 22 जुलाई को पूजा-पाठ अनुष्ठान करने वाले महिला पुजारी ऋतांजलि के पास ले गईं।
ऋतांजलि ने अनुष्ठान करने की बात कही और पूजा करने के नाम पर बच्चे और उसकी मां को अलग-अलग कमरे में रहने को कहा। सुबह जब बच्चे की मां जागी, तो उसे बच्चा कहीं नहीं मिला, महिला पुजारी ऋतांजलि को ढूंढा तो वह भी फरार थी। इस पर महिला ने थाने में सूचना दी। पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश की, तो शव पास के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पेड़ से लटका मिला।