नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मणिपुर पहुंचे और चूराचांदपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। ये सभी सांसद मणिपुर में हिंसा प्रभावित अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जमीनी स्थिति और लोगों की समस्याओं का आंकलन कर समाधान को लेकर संसद में राय प्रस्तुत करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल यूनाइटेड के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एए रहीम भी शामिल हैं।