नवरात्रि के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने दिया सुझाव
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के मैच का इंतजार करोड़ों क्रिकेट लवर्स को है। मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है। कई क्रिकेट लवर्स ने इस मैच को लाइव देखने के लिए टिकट बुक कराने के साथ ही ट्रेवलिंग शिड्यूल भी तय कर लिया है। लेकिन इसी बीच सूचना आ रही है कि भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदली जा सकती है, अगर ऐसा होता है तो ट्रेवलिंग शिड्यूल की प्लानिंग कर चुके क्रिकेट लवर्स को काफी मायूसी होने वाली है।
हुआ यूं कि 15 अक्टूबर से ही नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है। गुजरात में नवरात्रि बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता है, ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन अहमदाबाद में भारी भीड़ रहेगी। इधर क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंचेंगे। इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने मैच की तारीख या वैन्यू बदलने का सुझाव दिया है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को वर्ल्ड कप वेन्यू के स्टेट एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है मीटिंग में मैच की नई तारीख या वेन्यू बदलने पर फैसला लिया जा सकता है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।