खार्तूम (एआर लाइव न्यूज)। सूडान के पूर्वी लाल सागर राज्य में रविवार को पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर एक नागरिक विमान दुर्घटना (plane crash at Port Sudan airport) में नौ लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर शाम को एंटोनोव विमान उड़ान भरने के दौरान तकनीकी खराबी के कारण की दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार सैन्यकर्मी सहित नौ लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि सूडान में सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच सशस्त्र झड़पों के कारण खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सेवा से बाहर हो गया। जिस कारण पोर्ट सूडान हवाई अड्डे का उपयोग देश के मुख्य हवाई अड्डे के रूप में किया जा रहा है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।