
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। इस मानसून में शुरूआती दौर में ही फतहसागर में पानी की आवक शुरू हो सकती है। कारण यह कि मदार के दोनों तालाब अब बहुत ही कम खाली रह गए है।
बिपरजॉय तुफान के कारण कैचमेंट में हुई बारिश से मदार बड़ा तालाब का गेज 24 फीट के मुकाबले 20 फीट 6 इंच हो चुका है। साढ़े तीन फीट पानी और आते ही मदार बड़ा तालाब पर चादर चल जाएगी। मदार छोटा तालाब का गेज 21 फीट के मुकाबले 15 फीट 6 इंच हो चुका है। इसको छलकने के लिए सिर्फ साढ़े पांच फीट पानी की और जरूरत है। रविवार को मदार बड़ा का गेज 17 फीट और मदार छोटा का 12 फीट था। इस स्थिति में मानसून के शुरूआती दौर में ही तेज बारिश होने पर मदार नहर होते हुए मदार के दोनों तालाबों से फतहसागर में पानी की आवक शुरू हो सकती है।
चक्रवाती तुफान बिपरजॉय के कारण हुई भारी बारिश से गोमती नदी से राजसमंद झील में आवक बनी हुई है। इससे 24 घंटे में झील का जलस्तर 2.99 मीटर से बढ़कर 3.45 मीटर हो गया है। बाघेरी का नाका के ओवरफ्लो होने से नंदसमंद का गेज 5.88 मीटर से बढ़कर करीब 8 मीटर हो चुका है। लबालब होने पर इसका पानी भी राजसमंद झील में पहुंचने लगेगा। राजसमंद के चिकलवास बांध, मनोहरसागर और कुंडली के जलस्तर में भी बढ़ोतरी जारी है। उदयपुर जिले में आकोदड़ा बांध का गेज 4 मीटर जबकि मादड़ी बांध का गेज करीब डेढ़ मीटर हो गया है। मानसी वाकल के जलस्तर में भी कुछ बढ़ोतरी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार 21 जून से प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। 24-25 जून से पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कई जगह तेज बारिश का दौर बना रहा। सर्वाधिक धोलपुर में 175 अजमेर149 मिलीमीटर, किशनगढ़ 115, भीलवाड़ा में 121, धोलपुर 175 और टौंक में 120 मिलीमीटर बारिश हुई।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.