नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। देश में सड़कों पर दौड़ रहे ट्रकों के केबिन अब वातानुकूलित एसी होंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2025 तक सभी ट्रक केबिनों को अनिवार्यरूप से वातानुकूलित एसी करने की आदेश जारी कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस निर्णय से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि उन्होंने ट्रक केबिन को एसी बनाना अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ट्रक इंडस्ट्री को अपग्रेड करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है।
हमें 12-14 घंटे 43 से 47 डिग्री तापमान में गाड़ी चलाने वाले चालकों की हालत की कल्पना करनी चाहिए
सड़क परिवहन मंत्रालय ने पहली बार 2016 में इस कदम का प्रस्ताव दिया था। नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश में कुछ ड्राइवर 12 या 14 घंटे ट्रक पर होते हैं, हमारे ड्राइवर 43 से 47 डिग्री के तापमान में गाड़ी चलाते हैं और हमें ड्राइवरों की हालत की कल्पना करनी चाहिए। गडकरी ने कहा मैं मंत्री बनने के बाद एसी केबिन पेश करने का इच्छुक था, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि इससे लागत बढ़ जाएगी। आज मैंने फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं कि सभी ट्रक केबिन एसी केबिन होंगे।
गौरतलब है कि वॉल्वो और स्कैनिया जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों के बनाए हाई-एंड ट्रक पहले से ही एयरकंडीशन केबिन के साथ आते हैं, मगर पिछले कई साल से इस मुद्दे पर बहस होने के बावजूद अधिकांश भारतीय कंपनियां इस मामले में आगे बढ़ने में कोताही बरत रहीं थी और ट्रकों के केबिन को वातानुकूलित करने की व्यवस्था वैकल्पिक रखने की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने इसे अनिवार्य कर ट्रक चालकों के लिए राहत का बड़ा कदम लिया है।




