
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ ग्रुप के के डॉ. अरविंदर सिंह ने मुंबई में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय टेडएक्स टॉक कार्यक्रम में प्रेरणादायक जीवन कहानी के लिए हिस्सा लिया। जिसमें डॉक्टर अरविंदर सिंह से उनके जीवन संघर्ष और सफलता की पूरी प्रेरणादायक कहानी पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम में बतौर टेडएक्स स्पीकर डॉक्टर अरविंदर सिंह ने उनके जन्म, लाइलाज बीमारी पोलियो से ग्रसित होने के बाद के संघर्ष, चुनौतियों को पार कर मेडिकल फील्ड में पढ़ाई कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति और सफलता प्राप्त करने के पूरे सफर को विभिन्न आयामों में साझा किया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न सफल बिजनेसमैन, एक्टर, डायरेक्टर आदि मौजूद थे।
डॉ. अरविंदर सिंह ने कहा कि टेडेक्स अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से दिग्गजों को बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है। टेडएक्स द्वारा मिला आमंत्रण मेरे लिए सम्मान की बात है। डॉ सिंह ने बताया कि उन्होंने बतौर टेडएक्स स्पीकर अपनी कहानी में इस बात का विवरण दिया कि किस प्रकार से एक लाइलाज बीमारी पोलियो से ग्रसित होने के बावजूद उन्होंने संघर्ष नहीं छोड़ा और मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद में मैनेजमेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड बिजनेस लीडर एंटरप्रेन्योरशिप और इसी प्रकार के विभिन्न आयामों में अपनी छाप छोड़ी।
डॉ. सिंह ने बताया कि जीवन के सफलता के सूत्र में अहम है कि व्यक्ति फोकस होकर कड़ा परिश्रम करे लोगों की नेगेटिव बातों को ना सुनकर अपने सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा में पूरी ईमानदारी से लगाए। डाण् अरविंदर ने कहा जो भी व्यक्ति अपने जीवन का सही लक्ष्य निर्धारण और एकाग्रता से परिश्रम करता है उसे सफलता निश्चित रूप से मिलती ही है। डॉ. सिंह ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि वह उदयपुर को इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर रिप्रेजेंट कर पाने में कामयाब हुए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.