
लखनऊ(,एआर लाइव न्यूज)। उत्तर प्रदेश और बिहार में हीट वेव (heat wave in UP Bihar) और भीषण गर्मी के चलते पिछले तीन दिनों में 98 लोगों की मौत हो गई है। जहां उत्तर प्रदेश के बलिया में 54 लोगों की मौत हुई है, वहीं बिहार के पटना में 35 व अन्य जिलों में 9 कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया में जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए दो वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम को बलिया भेजा है। मरने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे ज्यादा है। चिकित्सकों का कहना है कि इनकी मौत भले ही अलग-अलग कारणों से हुई है, लेकिन इन कारणों के पीछे भीषण गर्मी एक कारक हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया सहित आस-पास के जिले और क्षेत्र में हीट वेव का अलर्ट था। 15 जून को अलग-अलग कारणों से तबियत खराब होने से 154 मरीजों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया था, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 16 जून को 11 लोगों की मौत हुई। ज्यादातर मरीज अस्थमा और ब्लड प्रेशर के मरीज थे। चिकित्सकों के अनुसार बहुत ज्यादा गर्मी या सर्दी में बुखार, सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य समस्याओं के शरीर में असर दिखाने से मरीजों में एकाएक बढ़ोतरी होती है।
हालां कि सरकार ने डॉक्टर्स की टीम को क्षेत्र में भेजा है, जो यह पता लगा रही है कि इन हालातों के पीछे कोई और बीमारी तो नहीं है। क्यों कि भीषण गर्मी के बीच जिला अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई है। स्थिति यह हो गयी है कि मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिल पा रहे हैं और कई परिजन मरीज को गोद में उठा कर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड ले लेकर पहुंच रहे हैं।
बिहार में भीषण गर्मी के चलते कम से कम 11 जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 44 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा 45 1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 24 जून तक हीट वेव रहेगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.