Home

चारभुजा जी में 9 घंटे में 12 इंच बारिश, गोमती नदी चली

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अभी भी जारी

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अरब सागर से उठे चक्रवाती तुफान बिपरजॉय के असर से उदयपुर संभाग सहित राजस्थान के कई जिलों में आज रविवार को भी बारिश का दौर बना हुआ है। इस तुफान के कारण आज राजसमंद जिले में विकट स्थिति बन गई है।

बिपरजॉय तुफान के कारण बने डिप्रेशन सिस्टम से आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक राजसमंद जिले के चारभुजा जी (गढ़बोर) में 302 मिलीमीटर यानी 12 इंच बारिश हो चुकी है। इससे पहले आज सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में चारभुजा जी में 120 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। यहां बारिश का दौर अभी भी जारी है। भारी से भारी बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है। राजसमंद झील को भरने वाली गोमती नदी में बहाव शुरू हो चुका है। राजसमंद जिला मुख्यालय पर 131 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक यहां हुई भारी बारिश

राजसमंद जिला मुख्यालय पर 131 मिलीमीटर, चारभुजा जी 302, आमेट 149, देवगढ़ 160, कुंभलगढ़ (केलवाड़ा)154, सरदारगढ़ 151 मिलीमीटर बारिश हुई। इसका आमजन के साथ ही परिवहन व्यवस्था पर भी असर नजर आया। भीलवाड़ा जिले में भी आज कुछ जगह भारी बारिश हुई। गोगुंदा में आज सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 195 मिलीमीटर जबकि कोटड़ा में 99 और सेई डेम पर 151 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।। मदार बड़ा तालाब का जलस्तर 24 फिट के मुकाबले 17 पर है जबकि मदार छोटा का जलस्तर 21 फिट के मुकाबले 12 फिट है।

कभी भी छलक सकता बाघेरी का नाका,कठार नदी से आवक जारी

कठार नदी में बहाव तेज होने से बाघेरी का नाका में आवक तेज हो गई है। 32 फिट पूर्ण भराव स्तर वाले बाघेरी का नाका का जलस्तर आज रविवार शाम 7.30 बजे तक 30 फिट हो चुका है और आवक जारी है। इसमें 30 सेंटीमीटर पानी और बढ़ते ही कुछ ही घंटे में चादर चल जाएगी। इसके छलकते ही नदंसमंद बांध में भी पानी की आवक शुरू हो जाएगी।

अगले 24 घंटे भी चेतावनी भरे

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डिप्रेशन सिस्टम पाली व आसपास बना हुआ है। यह सिस्टम उत्तर.दक्षिण,दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से अगले 24 घंटे में पाली, राजसमंद, उदयपुर व सिरोही क्षेत्र में कहीं कहीं अत्यंत भारी होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि 19 जून को इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान मेें देखने को मिलेगा और भारी बारिश का दौर जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग की तरफ शिफ्ट होगा। भारी से भारी बारिश के इस दौर से 20 जून से राहत मिलने की उम्मीद है।

डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

Devendra Sharma

Recent Posts

7 लाख की रिश्वत लेता रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…

3 hours ago

बिहार में एनडीए सरकार : तेजस्वी को भी ले डूबी कांग्रेस

एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…

4 hours ago

बाल दिवस स्पेशलः क्रिकेट मैच में निराश्रित बालकों ने लगाए चौके-छक्के

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…

5 hours ago

IITF 2025 में हिन्दुस्तान जिंक के विश्व-स्तरीय ऑपरेशंस का वर्चुअल अनुभव कर सकेंगे विजिटर्स

जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…

5 hours ago

पंचायत और निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक करवाओ: हाईकोर्ट ने दिए आदेश

परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा  जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…

6 hours ago

Technology, Modern Life, and the Path to Balance – Dr. Subodh Agarwal

by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…

8 hours ago