
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अरब सागर से उठे चक्रवाती तुफान बिपरजॉय के असर से उदयपुर संभाग सहित राजस्थान के कई जिलों में आज रविवार को भी बारिश का दौर बना हुआ है। इस तुफान के कारण आज राजसमंद जिले में विकट स्थिति बन गई है।
बिपरजॉय तुफान के कारण बने डिप्रेशन सिस्टम से आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक राजसमंद जिले के चारभुजा जी (गढ़बोर) में 302 मिलीमीटर यानी 12 इंच बारिश हो चुकी है। इससे पहले आज सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में चारभुजा जी में 120 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। यहां बारिश का दौर अभी भी जारी है। भारी से भारी बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है। राजसमंद झील को भरने वाली गोमती नदी में बहाव शुरू हो चुका है। राजसमंद जिला मुख्यालय पर 131 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
राजसमंद जिला मुख्यालय पर 131 मिलीमीटर, चारभुजा जी 302, आमेट 149, देवगढ़ 160, कुंभलगढ़ (केलवाड़ा)154, सरदारगढ़ 151 मिलीमीटर बारिश हुई। इसका आमजन के साथ ही परिवहन व्यवस्था पर भी असर नजर आया। भीलवाड़ा जिले में भी आज कुछ जगह भारी बारिश हुई। गोगुंदा में आज सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 195 मिलीमीटर जबकि कोटड़ा में 99 और सेई डेम पर 151 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।। मदार बड़ा तालाब का जलस्तर 24 फिट के मुकाबले 17 पर है जबकि मदार छोटा का जलस्तर 21 फिट के मुकाबले 12 फिट है।
कठार नदी में बहाव तेज होने से बाघेरी का नाका में आवक तेज हो गई है। 32 फिट पूर्ण भराव स्तर वाले बाघेरी का नाका का जलस्तर आज रविवार शाम 7.30 बजे तक 30 फिट हो चुका है और आवक जारी है। इसमें 30 सेंटीमीटर पानी और बढ़ते ही कुछ ही घंटे में चादर चल जाएगी। इसके छलकते ही नदंसमंद बांध में भी पानी की आवक शुरू हो जाएगी।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डिप्रेशन सिस्टम पाली व आसपास बना हुआ है। यह सिस्टम उत्तर.दक्षिण,दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से अगले 24 घंटे में पाली, राजसमंद, उदयपुर व सिरोही क्षेत्र में कहीं कहीं अत्यंत भारी होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि 19 जून को इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान मेें देखने को मिलेगा और भारी बारिश का दौर जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग की तरफ शिफ्ट होगा। भारी से भारी बारिश के इस दौर से 20 जून से राहत मिलने की उम्मीद है।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.