नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। महिला पहलवानों (wrestlers protest) द्वारा डब्ल्यूएफआई पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जहां शनिवार को सोनीपत में हुई खाप पंचायत में पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने हिस्सा लिया और खाप प्रतिनिधियों को गृह मंत्री अमित शाह व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मीटिंग में हुई बातचीत बताई, तो वहीं अब दंगल गर्ल गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथैरेपिस्ट ने बृजभूषण पर नया खुलासा किया है।
खाप पंचायत में शामिल होने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने बताया कि हमें लगातार धमकीभरे कॉल आ रहे हैं। समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है और धमकी दी जा रही है कि समझौता नहीं किया तो पूरा कॅरियर खत्म कर देंगे। ऐसे में हमने यह निर्णय लिया है कि हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे, जब ये सारा मुद्दा सलझेगा।
नाबालिग पहलवान के बयान से पलट जाने की बात पर साक्षी ने कहा हम पहले दिन से चिल्ला रहे हैं कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए, वह बाहर रहेगा तो दूसरों पर प्रेशर रहेगा। पॉक्सो वाली लड़की टूट चुकी है, धीरे-धीरे और भी लड़कियां टूट जाएंगी। इसलिए बृजभूषण का गिरफ्तार होना जरूरी है, क्यों कि जब तक वह बाहर हैए लड़कियों पर डर और दबाव का यह माहौल बना रहेगा।
15 जून को गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 या 17 जून से फिर शुरू होगा धरना
पहलवान बजरंग ने कहा कि सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है। केंद्र ने 15 जून तक का समय लिया है। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 16 या 17 जून से जंतर-मंतर या रामलीला मैदान पर फिर से धरना दिया जाएगा।
परमजीत ने कहा मैंने शिकायत की तो मुझे कैंप से हटा दिया गया
दंगल गर्ल गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने बृजभूषण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। परमजीत ने बताया कि गीता फोगाट 2014 में मुझे अपना पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट बनाकर साई लखनऊ कैंप में ले गईं। मैंने देखा कि आधी रात के बाद लड़कियां बाहर जाती हैं। जिसकी मैंने अपने लेवल पर जांच की। मुझे पता चला कि जिन गाड़ियों में ये लड़कियां ले जाई जा रही हैं, वह सांसद और फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की सिक्योरिटी में लगी गाड़ियां होती थीं। परमजीत ने कहा मैंने इसकी कई बार कई स्तर पर शिकायत भी की, लेकिन मेरी शिकायतों को दबा दिया गया और फिर अचानक मुझे लखनऊ साई कैंप से ही हटा दिया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।