जल संसाधन विभाग ने आकोदड़ा बांध के गेट भी खोल दिए
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। फतहसागर-स्वरूपसागर लिंक नहर के गेट खोलने के साथ ही पीछोला झील से फतहसागर में पानी की आवक शुरू हो गई है।
मानसून पूर्व फतहसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी के लिए जल संसाधन विभाग ने लिंक नहर के गेट खोले है। इधर बुधवार सुबह 11.30 बजे आकोदड़ा बांध के गेट भी खोल दिए। इससे आकोदड़ा का पानी 11 किलोमीटर लंबी टनल होते हुए पीछोला झील की तरफ बढ़ गया। आकोदड़ा बांध से आवक होने से पीछोला और फतहसागर के जलस्तर में साथ-साथ बढ़ोतरी होती रहेगी।
सवा आठ फीट हो सकता पीछोला और फतहसागर का गेज
आकोदड़ा बांध में 11 मीटर 10 सेंटीमीटर पानी भरा हुआ है। यानी इस बांध में कुल 139 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। इसमें से करीब 116 एमसीएफटी पानी पीछोला लाया जा सकता है। फतहसागर का गेज 13 फीट के मुकाबले 6 फीट 3 इंच और पीछोला का 11 फीट के मुकाबले 6 फीट 8 इंच है। आवक होने से पीछोला और फतहसागर का जलस्तर बढ़कर 8 फीट 3 इंच हो सकता है। यानी मानसून पूर्व दोनों झीलों का जलस्तर एक स्तर पर आ सकता है।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।