
24 घंटे में धोंद सीकर में 127 मिलीमीटर बारिश
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तेज गर्मी के दौर के बीच प्रदेश के कई स्थानों पर बीती रात मध्यम से भारी बारिश हुई। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिलने के साथ ही कुछ जगह नालों में पानी का बहाव शुरू होने से ऐसा नजारा बना मानों मानसूनी सीजन की बारिश हुई हो।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में चुरू, नागौर, सीकर जिले में कहीं कहीं भारी व अति भारी बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के बीदासर चुरू में 120 मिलीमीटर जबकि पूर्वी राजस्थान के धोंद सीकर में 127 मिमी बारिश हुई है। बीती रात उदयपुर जिले में भी देर रात तेज हवांए चली और कुछ जगह बूंदाबांदी भी हुई।
मानसून पूर्व रखरखाव के चलते जलदाय विभाग ने झाड़ोल क्षेत्र के गोराणा में स्थित मानसी वाकल बांध के गेट खोले। गुरूवार दोपहर करीब सवा बारह बजे बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इस दौरान यह देखा गया कि मानसून के दौरान जरूरत पड़ने पर समय रहते गेट खुल पाएंगे या नहीं।

हीटवेव चलने की संभावना नहीं
26-27 मई को इस तंत्र का असर बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के जिलों में मेघ गर्जन, तेज अंधड़ के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। 29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रह सकता है और हीटवेव चलने की संभावना नहीं है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।