
जयपुर (एआर लाइव न्यूज)। शहर के वाहनों के नंबर का पंजीकरण अब नई सीरीज आरजे 60 (RJ-60 series) में होगा। वाहनों के नंबर आरजे-14 और आरजे-45 में पहले से पंजीकृत हो रहे हैं लेकिन अब दोनों सीरीज खत्म होने पर वाहनों का पंजीकरण आरजे-60 में होगा।
जयपुर आरटीओ वीरेंद्र सिंह के अनुसार जयपुर में पहले वाहनों का पंजीकरण आरजे 14 में किया जा रहा था, सीरीज पूरी होने के बाद पंजीकरण आरजे 45 में शुरू किया गया। और अब ये सीरीज भी खत्म होने पर परिवहन विभाग ने नई सीरीज जारी करने का फैसला किया। जिसके अनुसार जयपुर आरटीओ प्रथम में आरजे 60 की नई सीरीज में वाहनों का पंजीकरण किया जायेगा।
गौरतलब है कि जयपुर शहर के बाहर रहने वाले लोगों के वाहन आरजे 60 सीरीज में पंजीकृत होंगे। लेकिन 5 सीटर क्षमता तक की कारों के लिए नई सीरीज उपलब्ध नहीं होगी। वहीं RJ-14 में दुपहिया और 5 सीटर से ज्यादा की सीरीज नहीं है।