
विपक्ष ने उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग की
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच विपक्ष में शामिल 19 पार्टियों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बायकॉट करने का निर्णय लिया है। राहुल गांधी सहित विपक्ष ने नेताओं ने संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाने की मांग की है।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ना बुलाए जाने पर विपक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति ही देश के प्रथम नागरिक हैं और पार्लियामेंट की कस्टोडियन हैं। राष्ट्रपति के हाथों से नए संसद भवन का उद्घाटन कराना प्रोटोकॉल है, लेकिन सरकार ने उनको नहीं बुलाया है, क्योंकि संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों करवाकर इसे पॉलिटिकल इवेंट बनाना है। इसलिए सभी विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम का बायकॉट किया है।

हमने सभी को आमंत्रित किया है : अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह 28 मई को होगा। इसके बनाने में 60000 श्रमयोगियों का योगदान रहा है। इसलिए उद्घाटन समारोह में पीएम इन सभी श्रमयोगियों का सम्मान करेंगे। हमने सभी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। हमारी तो इच्छा है कि सभी कार्यक्रम में हिस्सा लें।