उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में सोमवार से जंगल सफारी शुरू हो गयी (jaisamand sanctuary jungle safari)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जंगल सफारी का उद्घाटन किया।
गहलोत ने कहा कि जयसमन्द अभयारण्य में जंगल सफारी की शुरूआत से उदयपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही प्रदेश में एक प्रमुख इकोटूरिज्म साइट का विकास होगा तथा क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए यह सौगात प्रदेशवासियों को समर्पित की। उन्होंने बताया कि जयसमन्द अभयारण्य में प्रोजेक्ट लेपर्ड के तहत लेपर्ड की संख्या बढ़कर 19 हो चुकी है।
6 जिलों में विकसित हो रहे वानिकी उद्यान
मुख्यमंत्री ने बताया कि जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित विश्व वानिकी उद्यान की तर्ज पर जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर में भी वानिकी उद्यान विकसित किए जा रहे हैं। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, वन एवं पर्यावरण विभाग के एसीएस शिखर अग्रवाल, हॉफ डॉ.दीप नारायण पाण्डेय, सीसीएफ आरके सिंह तथा आरके खेरवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।