
- उचक्के कार का कांच तोड़ जेवर, नकदी, बैग चोरी कर ले गए
- पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर में शनिवार सुबह फतहसागर और दूधतलाई पर अलग-अलग आए पर्यटकों के साथ हुईं तीन वारदातों ने सुरक्षा व्यस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार के साथ आए पर्यटक अपनी कार खड़ी कर बोटिंग करने और खाने-पीने निकले ही थे, कि आधे घंटे के अंतराल में ही उचक्कों ने इनकी कार के कांच तोड़े और कार में रखे बैग-पर्स सहित नगदी, जेवर, कपड़े, दस्तावेज पार कर लिए। पर्यटक कार तक लौटे तो उन्हें वारदात का पता चला।
खासबात है कि पर्यटकों की कारें भी सड़क किनारे पार्किंग एरिया में खड़ी थीं, बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चहल-पहल और चलती रोड पर भी वारदातें कर रहे हैं। फतहसागर पर हुईं दो वारदातें और दूधतलाई पर हुई एक वारदात एक जैसी हैं, ऐसे में एक ही गैंग के शामिल होने का अंदेशा है। दूधतलाई पर तो पर्यटक ने कार पार्किंग में खड़ी कर नगर निगम ठेकेदार को पार्किंग शुल्क देकर पर्ची भी ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को चिह्नित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बोटिंग कर लौटे, देखा कार के कांच टूटे हुए थे
मेहसाणा से आए उपेन्द्र ने बताया कि वे परिवार के साथ उदयपुर घूमने आए थे। कार विवेकानंद पार्क के पास सड़क किनारे खड़ी कर वे बोटिंग करने चले गए। बोटिंग कर लौटे तो देखा कार के कांच टूटे हुए थे और कार में रखे बैग और पर्स चोरी हो चुके थे। उपेन्द्र ने बताया कि बैग में करीब 50 हजार रूपए, पत्नी की सोने की चेन-लॉकेट, एक लेपटॉप सहित कपड़े थे, सभी चोरी हो गए। करीब 70 से 80 हजार रूपए का नुकसान हुआ है।

कार खड़ी कर आधे घंटे बाद लौटे तो कार से पर्स चोरी हो चुका था
महिसागर के लुनावाला से आए हिमांशु पटेल ने बताया कि वे सुबह फतहसागर घूमने आए थे। कार गुरूगोविंद सिंह पार्क के पास सड़क किनारे खड़ी की और परिवार के साथ आस-पास घूमने चले गए। करीब आधे घंटे बाद बेटे ने कार से कुछ खाने का सामान लाने को कहा। सामान लाने कार तक पहुंचे तो शीशे टूटे हुए थे और कार की सीट पर रखे पर्स व बैग चोरी हो चुके थे। पर्स में करीब 28000 रूपए कैश, सोने के ब्रेसलेट सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।

कार पार्किंग के रूपए लेकर पर्ची दी, लेकिन सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया
गुजरात से आयीं काजल मेहता ने बताया कि वे उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य गुजरात से राजस्थान एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस बीच उन्होंने उदयपुर घूमने का कार्यक्रम बनाया। वे सभी सुबह कार से दूध तलाई पहुंचे। यहां नगर निगम वाले ने पार्किंग शुल्क लेकर पर्ची भी दी, हमें लगा गाड़ी सुरक्षित रहेगी। लेकिन जब बोटिंग कर लौटे तो कार के कांच टूटे हुए थे और सभी बैग चोरी हो चुके थे। शादी में जाने के चलते बैग में 50 हजार रूपए नगद, सोने-चांदी के गहने सहित काफी महंगे कपड़े भी रखे थे। बदमाश बैग सहित सभी चोरी कर ले गए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।