पीएम मोदी के सामने बोले सीएम गहलोत : गुजरात से आगे निकल गया है राजस्थान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह राजस्थान में श्रीनाथ जी की नगरी नाथद्वारा पहुंचे (PM Narendra Modi In Nathdwara)। श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने दामोदर स्टेडियम में 5500 करोड़ रूपए से अधिक की सड़क व रेलवे से जुड़ी परियाजनोओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ सीएम अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मंच साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी आमजन को संबोधित करते हुए बोले कि भारत सरकार की योजनाओं ने अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। लेकिन हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विकृत विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं कि देश में कुछ भी अच्छा होता हुआ वो देखना ही नहीं चाहते हैं। उन्हें सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है। अब आपने सुना होगा, कुछ लोग कहते हैं कि आटा पहले कि डाटा पहले, सड़के पहले कि सेटेलाइट पहले, लेकिन इतिहास गवाह है कि तीव्र विकास के लिए मूल व्यवस्थाओं के साथ आधुनिक इंफ्रा बनाना भी जरूरी होता है।
नकारात्मकमा से भरे हुए लोगों में न दूर दृष्टि होती है और न ही वो राजनीतिक स्वार्थ से उपर उठकर कुछ सोच पाते हैं। हम लाखा बंजारा की बात करते हैं, पानी के लिए लाखा बंजारा ने जीवन खपा दिया। अगर यही लाखा बंजारा चुनाव में खड़े हो जाएं तो ये नकारात्मक सोच वाले उसको भी हराने के लिए मैदान में आएंगे।
पीएम का तंज पहले मेडिकल कॉलेज बने होते तो आज डॉक्टर्स की कमी नहीं होती
पीएम मोदी बोले जो लोग कदम-कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तोलते हैं, वे देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते हैं। हमारे देश में इसी सोच के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता नहीं दी गयी। इसका देश ने बहुत नुकसान उठाया है। अगर देश में पहले ही इतने मेडिकल कॉलेज बन गए होते तो देश में डॉक्टरों की कमी नहीं होती। अगर पहले ही रेलवे लाईनों को बिजलीकरण हो गया होता, तो आज हजारों करोड़ रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं रहती। पहले ही हर घर नल से जल आता तो आज जल जीवन मिशन शुरू नहीं करना पड़ता।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम ने पीएम से राईट टू हेल्थ और राईट टू सोशल सिक्योरिटी दो कानून लाने का आग्रह किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के 50 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने, ईआरपीसी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और रेल तंत्र को और मजबूत करने का प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा हमने प्रदेश में स्टेट हाईवे बनाए, अच्छे काम हुए हैं। पहले गुजरात से मुकाबला करते थे तो पीछे थे, अब हम पीछे नहीं हैं, बल्कि गुजरात से काफी आगे बढ़ चुके है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में लागू किए गए कानून राइट टू हेल्थ और 25 लाख के हेल्थ इंश्योरेंस योजना का जिक्र किया। गहलोत बोले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के समय चार बड़े कानून आरटीआई, आरटीई, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा लाए गए थे। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि आप दो कानून “राइट टू सोशल सिक्योरिटी” और “राइट टू हेलथ बनाएं”। स्वास्थ्य का अधिकार सबको मिले और हर परिवार को सोशल सिक्योरिटी हो, जो कई देश दे रहे हैं।
बिना विपक्ष के पक्ष क्या होता है
गहलोत बोले आज हम सब एक मंच पर बैठे हुए हैं, कांग्रेस बीजेपी कोई हो, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं। कोई दुश्मनी तो होती नहीं है, विचारधारा की लड़ाई है। सबको अधिकार है अपनी बात कहने का, देश में भाई चारा प्रेम हो। हम सब मिलकर चलेंगे तो ये देश एक रहेगा। किसी राज्य में तनाव, हिंसा कोई काम की नहीं है। हिंसा विकास को रोकती है। बिना विपक्ष के पक्ष क्या होता है। विपक्ष का भी सम्मान पूरा हो।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।