गाजीपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी को कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में दोषी करार देते हुए चार साल की सजा और एक लाख रूपए जुर्माने की सुनाई है। अफजल अंसारी बहुजन समाज पार्टी बसपा से सांसद है और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के भाई हैं। अदालत के इस फैसले के बाद अब उनकी लोकसभा की सदस्यता भी जा सकती है।
अधिवक्ता ने जानकारी दी कि नवंबर 2007 को गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली में गैंगस्टर चार्ट में सांसद अफजल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शामिल करते हुए गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में 1 अप्रैल को दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, आज कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाया है। इस केस में अफजल अंसारी को 4 साल और मुख्तार अंसारी को 10 साल के कारावास की सजा हुई है। हालां कि मुख्तार अंसारी को किसी अन्य केस में पूर्व में ही 14 साल की सजा हो चुकी है और वह जेल में बंद है। कोर्ट से फैसला आने के बाद अफजल अंसारी को भी जेल भेज दिया गया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।