इंदौर,(एआर लाइव न्यूज)। इंदौर में रामनवमी पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रामनवमी के चलते मंदिर में उत्सव का माहौल था और हवन चल रहा था, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग मंदिर में मौजूद थे और बावड़ी की छत पर बैठे थे।
इसी दौरान अचानक बावड़ी की छत धस गयी और उस पर बैठे लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए। बावड़ी में 4 से 5 फीट तक पानी भी भरा था, जिससे कुछ लोग बावड़ी में गिरने से चोटिल होकर डूब गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने बावड़ी से 19 लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचाया, वहीं बावड़ी में 11 लोगों की मौत हो चुकी थी, जिनके शव बाहर निकाले गए, वहीं दो लोगों ने बावड़ी से बाहर निकाले जाने के बाद दम तोड़ दिया। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं। कलेक्टर ने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश जारी किए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों का इलाज भी सरकार कराएगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।