- परसाद थाने का मामला: परिजनों ने जताया मौत पर संदेह
- जूते की लेस से से बने फंदे से हुई मौत से गहराया संदेह
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के परसाद थाने में युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में एसपी विकास शर्मा ने थाने के एक कांस्टेबल और एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कस्टडी में युवक की मौत होने के कारण मामले की न्यायिक जांच होगी, वहीं घटना की सूचना के बाद एसपी विकास शर्मा थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झल्लारा निवासी अर्जुन मीणा (उम्र 28 वर्ष) ने थाने की हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या जूते की लेस से फंदा बनाकर की है, जिससे मामले पर संदेह गहरा गया है। युवक की मौत पर उसके परिजन संदेह जाहिर कर रहे हैं।
पुलिस युवक को गुमशुदा महिला के साथ पकड़कर थाने लायी थी
पिछले दिनों एक महिला अर्जुन मीणा के साथ चली गयी थी। महिला के गुमशुदा होने पर उसके पति भग्गू ने परसाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर परसाद थाना पुलिस ने आज बुधवार को महिला और अर्जुन मीणा को एक साथ पकड़ा और थाने लेकर आ गयी। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाला उसका पति भी थाने पहुंच गया। यहां पुलिस महिला और उसके पति से बात कर रही थी, इसी दौरान हवालात में बंद अर्जुन मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस ने जब हवालात में अर्जुन को देखने आयी तो वह मृत मिला, यह देखकर थाना पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।