
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में और अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच की मांग को लेकर सोमवार को लोकसभा में एकजुट हुआ विपक्ष काले कपड़े पहनकर पहुंचा और सरकार के रवैये के प्रति विरोध जताया opposition leaders reached in black dress in lok sabha()। लोकसभा में 17 विपक्षी दलों के नेता काले कपड़े पहनकर पहुंचे, जिसमें सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहने पहुंची। लोकसभा में विपक्षी दलों के नेताओं ने भारी हंगामा किया। जिसे देखते हुए सभा को स्थगित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक रखी। इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया “लोकतंत्र के लिए काला अध्याय ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है, क्यों, क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामें उजागर हो रहें हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की माँग पर कायम रहेगा।” राहुल गांधी को संसद से डिसक्वालिफाई करने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा यह काला दिन है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। राहुल गांधी को नियमों के विपरीत डिसक्वालिफाई किया गया है। राहुल गांधी संसद में लगातार अडानी के खिलाफ बोल रहे थे और जेपीसी की मांग कर रहे थे। सरकार राहुल गांधी को बोलने देना नहीं चाहती है, इसलिए उसने ऐसा किया है। विपक्ष न तो डरेगा, न झुकेगा और एकजुट होकर जेपीसी की मांग करेगा।
यह भी पढ़ें : क्यों राहुल गांधी की सांसदी हुई खत्म
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.