
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ ग्रुप के सीईओ और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ.अरविन्दर सिंह को इंटरनेशन फेम अवॉर्ड आईफा-2023 (IFA 2023) से सम्मानित कर फादर ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी के खिताब से नवाजा गया है। दिल्ली में हुए आईफा-2023 के समारोह में अतिथि मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने डॉ.अरविंदर को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया।
डॉ. अरविंदर सिंह को यह अवॉर्ड अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, क्वालिटी मानकों, उत्कृष्ट पेशेंट सर्विसेज जैसे मापदंडो के आधार पर प्रदान किया गया। अवॉर्ड को लेकर खुशी जाहिर करते हुए डॉ.अरविंदर सिंह ने बताया कि इस अवॉर्ड का एक और महत्वपूर्ण आधार इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, लंदन की स्थापना करना रहा। इसके अंतर्गत अंतराष्ट्रीय मानकों के आधार पर मेडिकल छात्रों को कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी के डिप्लोमा, सर्टिफकेट्स इत्यादि कोर्स और ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
उन्होंने ने बताया कि वे जल्द ही पेरा मेडिकल और नॉन मेडिकल छात्रों के लिए भी सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध कराएंगे और हिंदी में भी कॉस्मेटोलॉजी के कोर्सेज कराये जाएंगे। खासबात है कि इन कोर्सेज में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं और स्टूडेंट्स काफी कम फीस में भी इन कोर्सेज को कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. अरविंदर सिंह को पहले भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल तथा स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी में विभिन्न पुरस्कार मिल चुके है।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, लंदन की भारत में शुरूआत
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.